आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर मंच ने दी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोरी का शव मिलने के मामले में कार्रवाई ना होने पर परिजनों में रोष है। किशोरी के परिजनों और भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने किशोरी को मैसेज भेजने वाले युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। मंच ने तीन दिन के भीतर गिरफ्तारी न करने पर विकासनगर बाजार चौकी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शनन करने की चेतावनी दी है। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 28 जून को डॉक्टरगंज निवासी एक किशोरी रात के दो बजे अपने घर से निकली थी। एक जुलाई को किशोरी का शव ढकरानी पावर हाउस के इंटैक से बरामद हुआ था। तब से परिजन किशोरी की मौत का कारण जानना चाहते थे। आरोप लगाया कि विकासनगर पुलिस इस मामले को रफादफा करने में जुटी है। दौलत कुंवर ने बताया कि 28 जून को किशोरी के घर से जाने से पूर्व की रात को एक बजकर 52 मिनट पर एक युवक का किशोरी के इंस्ट्राग्राम पर मैसेज आया था। जिसके बाद युवती को लोगों ने आम के बाग की तरफ जाते देखा था। आरोप है कि पुलिस किशोरी के मां बाप को मामले को दबाने के लिए धमका रही है। जबकि पुलिस मैसेज भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। वहीं इस मामले में कोतवाल प्रदीप सिंह बिष्ट का कहना है कि किशोरी नाबालिग थी। कहा कि एक नाबालिग लड़के से उसके प्रेम सबंध थे। जिससे वह शादी करना चाहती थी। लेकिन परिजन विरोध कर रहे थे। बताया कि किशोरी के गायब होने के दिन इसी बात को लेकर किशोरी के पिता व किशोरी में नोकझोंक भी हुई। बताया कि जहां तक इंस्ट्राग्राम पर मैसेज करने वाले एक अन्य युवक की बात है वह युवक कौन है, क्या है उसका कोई अता पता नहीं है पुलिस इंस्ट्राग्राम के सहारे उसका पता लगा रही है।