मुआवजा मिलने पर युवा वाहिनी का धरना स्थगित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आज शुक्रवार को हिन्दु युवा वाहिनी की बैठक नजीबाबाद रोड़ स्थित कार्यालय में हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई। सर्वप्रथम प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बजरंगी ने मृतक भोला के परिजनों को उचित मुआवजा मिलने पर खनन के विरूद्ध चल रहे सफल आन्दोेलन समाप्ति की घोषणा की एवं इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
तद्उपरान्त प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश जदली ने कहा कि प्रशासन द्वारा पशु कू्ररता अधिनियम एवं गौवंश संरक्षण अधिनियम का पालन नही किया जा रहा है। फलस्वरूप गौवंश को प्रताड़ित करने वाले अपराध करके बच जाते हैं इसलिये इस विषय में शीघ्र ही हिन्दू युवा वाहिनी का एक प्रतिनिधि मण्डल मा0 मुख्यमंत्री जी से अति शीघ्र भेंट वार्ता करेगा बैठक में जिला प्रभारी राजा राम रावत, जिला अध्यक्ष चेतन जोशी, जिला मंत्री सूरज सिंह, जिला मंत्री संजय सिंह, नगर अध्यक्ष पंकज नेगी, नगर मंत्री प्रवेश कुमार प्रकाश सैनी, नितिन रावत, दिनेश थापा, कोमल राणा, सुमन सिंह, सुमित कुमार ,धीरेन्द्र सिंह रावत, भूपेन्द्र सिंह, दीपक थापा,र्जुन सिंह,अनूप कुमार,प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा मीना अग्रवाल, ममता देवी मीना अधिकारी,तारा देवी,अनिता रावत विनिता राणा, जमुना देवी, आकांश, दिव्याँश शुभम् भण्डारी, विजय सिंह रावत, पवन रावत, दीपक सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।