चम्पावत। डीएम नवनीत पांडे ने टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वांला में पहाड़ी ट्रीटमेंट कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएच के अधिकारियों एवं संबंधित कार्य कर रही एजेंसी से ट्रीटमेंट कार्य की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से सुधारीकरण कार्य के साथ ही पहाड़ी से हो रहे जल रिसाव, पहाड़ी कटान की रोकथाम के लिए पहाड़ी ट्रीटमेंट, रैम्प निर्माण एवं ड्रेनेज कार्य का भी जायजा लिया। एनएच के ईई आशुतोष कुमार ने बताया कि पहाड़ी के स्थाई ट्रीटमेंट के लिए टीएचडीसी के माध्यम से डिजाइन तैयार कर कार्य कराया जा रहा है। पहाड़ी से हो रहे भू धंसाव की रोकथाम के लिए नौ रैंप बनाए जाने हैं, जिनमें से तीन रैंप पूरे हो गए हैं। डीएम ने विभाग को निर्देश दिए कि पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य मार्च माह तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए, ताकि बरसात में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके बाद नवनीत पांडे ने धौन-दियूरी-बजौन सड़क मार्ग का भी बजौन तक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। डीएम ने ग्राम पंचायत नायल का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम जयवर्द्धन शर्मा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, सहित अन्य उपस्थित रहे।