बीडीओ के आश्वासन पर प्रधानों ने धरना स्थगित किया
नई टिहरी। मनरेगा योजना में श्रमिकों की उपस्थिति नेशनल मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम से लगाने के शासनादेश के विरोध में धरने पर बैठे ग्राम प्रधानों का धरना खंड विकास अधिकारी के आश्वासन पर स्थगित हो गया है।
प्रधानों ने एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति लगाने में दिक्कतें आने पर ग्रामीणों के साथ दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2023 से मनरेगा कार्यों में मस्टररोल के स्थान पर एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति लगाने के आदेश जारी करने के बाद ग्राम प्रधान भड़क गए थे। प्रधानों ने कई गावों में मोबाइल कनेक्टिविटी न होने तथा अक्सर नेटवर्क न रहने के कारण उक्त व्यवस्था का विरोध करते हुए 30 जनवरी से ब्लाक मुख्यालय में तालाबंदी व धरना शुरू कर दिया। खंड विकास अधिकारी सतीश बडोनी ने प्रधानों से वार्ता कर कहा कि जिस ग्राम पंचायत में मोबाइल नेटवर्क नहीं है या जिस दिन नेटवर्क उपलब्ध नहीं रहेगा। उस दिन श्रमिकों की उपस्थिति को लेकर मस्टरोल निकालते समय स्क्रीन शाट दिखाए। जिसके बाद उनका भुगतान कर दिया जाएगा। जिसके बाद प्रधानों ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया। प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, यशवंत गुसाईं, सविता मैठाणी, वीरपाल बिष्ट, सुमित्रा र्केतुरा आदि ने कहा कि अगर एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति लगाने में परेशानी हुई, तो समस्त प्रधान श्रमिकों के साथ पुन: ब्लाक मुख्यालय में धरना शुरू करेंगे।