एसडीएम के आश्वासन पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल समाप्त समाप्त
पिथौरागढ़। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने 8 दिनों से चल रही हडताल एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त कर दी है। विक्रेताओं ने तीन योजनाओं के बिलों का भुगतान न होने पर 20 दिनों बाद दुबारा हडताल में जाने की चेतावनी दी है। सोमवार को जिला खाद्य पूर्ति कार्यालय में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया। अल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने कहा कि मध्यान भोजन योजना,राष्ट्रीय खाद्य योजना,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लंबित बिलों को लेकर कई बार वह शिकायत कर चुके हैं। बिलों को भुगतान के लिए केंद्र व राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर कर रही है। 780 सस्ता गल्ला विक्रेताओं का लाखों का भुगतान नहीं हो पाया है। इस दौरान एसडीएम अनुराग आर्या व सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बिलों के भुगतान को लेकर वार्ता हुई। एसडीएम ने कहा कि 20 दिनों के भीतर लंबित बिलों के भुगतान के लिए कार्रवाई की जाएगी। महासचिव कैलाश जोशी ने कहा कि 20 दिनों के भीतर बिलों का भुगतान न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मनोज कापडी, ललित महर, केशर सिंह धामी, गणेश कन्याल, होशियार सिंह, दीवान सिंह, लक्ष्मण सिंह,बच्ची सिंह डोबाल,लक्ष्मण भंडारी मौजूद रहे।