देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थपुरोहितों का दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर विरोध
उत्तरकाशी। देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के तीर्थपुरोहितों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। वहीं उन्होंने सरकार के विरोध जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। शनिवार को दोनो धाम के तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर परिसर में काली पट्टी बांधकर सरकर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कहा कि तीर्थपुरोहित सरकार के लंबे समय से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग कर है, लेकिन सरकार उनकी मांग की अनदेखी कर रहा है। जिससे दिन प्रतिदिन तीर्थपुरोहितों में आक्रोश बढ़ रहा है। कहा कि यह इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब तीर्थपुरोहित धामों में काली पट्टी बांध कर पूजा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार की अपनी घोषणा पर कायम नहीं रहे तो चारों धामों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कहा कि शीघ्र ही मांग पूरी नहीं हुई तो 21 जून से अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा। इस मौके पर समिति के सचिव दीप सेमवाल, सह सचिव राजेश सेमवाल, रविंद्र सेमवाल, सुभाष सेमवाल, राकेश, सुनील सेमवाल, पवन सेमवाल, दिनेश सेमवाल, मद्राचल सेमवाल, कामेश्वर सेमवाल, सुबोध सेमवाल, संजय सेमवाल आदि मौजूद रहे। वहीं यमुनोत्री धाम में पंच पंडा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल के नेतृत्व में गिरीश उनियाल, अनोज उनियाल, सुनील उनियाल आदि मौजूद थे।