बाक्स आफिस पर पहले ही दिन पवन कल्याण की फिल्म ओजीने तोड़े कई रिकार्ड्स, छावा से सैयारा समेत कई फिल्मों को भी दी मात

Spread the love

पवन कल्याण की नई फिल्म दे काल हिम ओजी 25 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार शुरुआत कर चुकी है. यह पवन कल्याण की इस साल हरि हर वीरा मल्लू के बाद दूसरी फिल्म है. वहीं, बालीवुड एक्टर इमरान हाशमी की यह तेलुगु सिनेमा में पहली फिल्म भी है. सुजीत की निर्देशित इस गैंगस्टर क्राइम एक्शन ड्रामा में इन दोनों की आन-स्क्रीन टक्कर खास है. इस फ्रेश जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. यहीं वजह है कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिकार्ड तोड़ कमाई की है.
दे काल हिम ओजी की कहानी आपराधिक अंडरवर्ल्ड के भीतर सत्ता संघर्ष और बदले की कहानी कहती है. इसकी कहानी एक गैंगस्टर ओजस गंभीरा (पवन कल्याण) पर केंद्रित है. मुंबई से दस साल दूर रहने के बाद, वह एक और अपराधी ओमी भाऊ, जिसका किरदार इमरान हाशमी ने निभाया है, को उखाड़ फेंकने के इरादे से लौटता है.
यह फिल्म पवन कल्याण और इमरान हाशमी के बीच पहली बार सहयोग की एक फिल्म है. इस फिल्म में प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, राव रमेश, श्रीया रेड्डी और सुभलेखा सुधाकर जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. वैश्विक बाक्स आफिस पर इसके प्रदर्शन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं भारत में इसने रिकार्ड तोड़ कमाई की है.
मिली-जुली समीक्षाओं के बीच, ओजी ने बाक्स आफिस पर धमाकेदार शुरुआत की. सुजीत की निर्देशित यह फिल्म पहले ही इतिहास रच रही है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में अपनी शुरुआत में ही 90.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.
इस जबरदस्त शुरुआत के साथ, पवन कल्याण की दे काल हिम ओजी ने 2025 की अन्य बड़ी फिल्मों, जैसे कूली (65 करोड़ रुपये), छावा (31 करोड़ रुपये), सैयारा (21.5 करोड़ रुपये), राम चरण की गेम चेंजर (51 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है.
इसके अलावा, ओजी ने पवन कल्याण की पिछली फिल्म हरि हर वीरा मल्लू को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने घरेलू बाक्स आफिस पर पहले दिन 16 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसी के साथ दे काल हिम ओजी भारतीय सिनेमा में 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.
अब, वर्ल्डवाइड बाक्स आफिस कलेक्शन की बात करें तो, ओजी ने शानदार शुरुआत की है. उत्तरी अमेरिका में अपने पहले ही पेड प्रीमियर से इसने 30 लाख डालर (26 करोड़ रुपये) कमाए हैं. यह शुरुआती सफलता बाक्स आफिस पर एक धमाकेदार ओपनिंग डे की नींव रखती है.
सैकनिल्क के मुताबिक, ओजी ने अपने पहले दिन भारत में 70 करोड़ रुपये नेट कमाई की, और 24 घंटों के भीतर भारत में 100 करोड़ रुपये और पहले ही दिन 154 करोड़ रुपये का ग्रास वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिय है.
दुनिया भर में 154 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग कर कमाल कर दिया है. फिल्म की सिर्फ प्री-सेल्स से ही लगभग 98 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
विदेशों में, खासकर उत्तरी अमेरिका में, इस फिल्म ने अपने प्रीमियर शो से ही 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनकर उभरी हैय और अमेरिकी बाजार में अब तक का चौथा सबसे बड़ा तेलुगु प्रीमियर डे हासिल करके नए मानक स्थापित किए.
दे काल हिम ओजी के आने वाले दिनों में बाक्स आफिस पर छाए रहने की उम्मीद है, जब तक कि इसे धनुष की इडली कढ़ाई और ऋषभ शेट्टी की कांतारा: चैप्टर 1 से प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ता.
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *