दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता रही श्रद्धालुओं के आकर्षण केंद्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के पट्टी मनियारस्यूं क्षेत्र के घंडियाल राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी युवा संगठन समिति घंडियाल द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नयार घाटी म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा सुन्दर राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियों की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बच्चे, युवा, महिलाएं, बुर्जुग सभी ने “जय कन्हैया लाल के भजनों के साथ भक्ति में झूमते नजर आए।
भजन संध्या का शुभारंभ मुख्यातिथि नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट श्रीमती सविता देवी, विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य गुठिंडा संजय डबराल मिंटू, क्षेत्र पंचायत सदस्य गढ़कोट श्रीमती कविता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य घंडियाल श्रीमती अंजू देवी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विगत वर्षों की तरह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। वहीं नयार घाटी सतपुली म्यूजिकल ग्रुप के निर्देशक लोक गायक मनीष पंवार, लोक गायिका प्रीति कोहली, लोक गायक दीपक चौहान, लोक गायक दिनेश गुसाईं, लोक गायक सुरजीत पंवार ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां दीं। संगीत पर सुनील राणा, ढोलक पर दीपक कुमार, ऑक्टोपैड पर विजेंद्र रावत ने साथ दिया। इस दौरान दही हांडी फोड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे देखने भारी संख्या में दूर-दराज गांवों से लोग आये हुए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश चंद्र रावत ने की। इस अवसर पर युवा संगठन समिति घंडियाल के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, कोषाध्यक्ष संजय रावत, सचिव विकास कुमार, सांस्कृतिक सचिव सुरजीत पंवार, महिला संयोजिका नीतू लिंगवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती गायत्री देवी पटवाल, समिति के संरक्षक दीनदयाल सिंह, रघुनाथ सिंह रावत, मीडिया संयोजक जगमोहन डांगी सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नव निर्वाचित ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने किया।