अवैध वसूली के खिलाफ डंपर मालिकों ने 5घंटे रोड जाम की
हल्द्वानी। बर्धो में खनन कार्य से जुड़े 150 से अधिक डंपर मालिकों ने अवैध वसूली के खिलाफ करीब पांच घंटे तक भुजान सड़क जाम रखी। इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहन स्वामियों का आरोप था कि उनसे स्थानीय माफिया हर वाहन पर दो हजार रुपए अवैध वसूली कर रहे हैं, जिससे उनका काम बर्बाद हो गया है। ऐसे में अवैध वसूली के खिलाफ एकजुट होते हुए डंपर स्वामियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। स्वान स्वामियों ने क्रशरों पर भी ओवरलोडिंग का आरोप लगाया है। मामले में एसडीएम ने कार्रवाई की बात कही है। बेतालघाट ब्लॉक में अभी बर्धौ के पास तीन रिवर ट्रेनिंग के पट्टे चल रहे हैं। रीवर ट्रेनिंग में लगे डंपर स्वामियों का आरोप है कि कुछ माफिया गिरोह बनाकर हर वाहन से दो हजार रुपए वसूली कर रहे हैं। इस मामले में खनन अधिकारी भी कार्रवाई नहीं कर रहे। वाहन स्वामियों ने आरोप लगाया कि ब्लॉक में चल रहे स्टोन क्रशर जम कर ओवर लोडिंग कर रहे हैं। 60 कुंतल खनिज की रॉयल्टी काटकर 120 कुंतल माल उठाया जा रहा है। करीब पांच घंटे तक जाम सड़क से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन में चंदन नैनवाल, भरत नैनवाल, अभिषेक बिष्ट, हितेश साह, ललित सिंह, मोहन सिंह, गोविन्द सिंह, नरेंद्र सिंह आदि रहे। चेताया कि यदि जल्द समाधान न हुआ तो वह वाहनों का संचालन बंद कर देंगे। वही एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि मामले में जानकारी ली जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।