उत्तराखंड

लोन दिलाने के नाम पर 6़69 लाख ठगे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। तीन लोगों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति से 6़69 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के कटरामालयान निवासी मोहित गुप्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा बीती 19 जुलाई को एक फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से एक मैसेज आया। इसमें उन्होंने पांच लाख कााण देने की बात कही। इस पर उसने पांच लाख कााण देने के लिए आवेदन किया। आवेदन के बाद कंपनी ने फुरकान आलम के नाम का एक खाता संख्या भेजा और उसमें घ्2600 रुपये जमा करवाने के लिए कहा। उसके बाद कंपनी ने एक अन्य व्यक्ति सुनील कुमार के खाते में 8750, 12162, 47332, 63999 और 25990 रुपये खाते में जमा करवा लिया। कहा गया यह सब धनराशि लोन की धनराशि के साथ आपके खाते में वापस कर दी जाएगी। उसके बाद उसी फाइनेंस कंपनी ने सूरज कुमार नाम के व्यक्ति का खाता नंबर दिया और उसमें घ्321875 जमा कराने को कहने लगे। जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उसने उक्त लोगों से अपने पैसे वापस मांगे। लेकिन, सभी आरोपियों के मोबाइल स्विच अफ आने लगे। पुलिस ने काशीपुर निवासी फुरकान आलम, सुनील कुमार और सूरज कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!