रुद्रपुर। चकरपुर की विद्युत लाइन को लोहियाहेड से जोड़ दिया गया है। अवर अभियंता मोहन सिंह परगंई ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चकरपुर को 33/11 केवी उपसंस्थान से सीधा जोड़ दिया गया। पूर्व में चकरपुर कंजाबाग बिजली घर से जोड़ा गया था जिससे खटीमा में अत्याधिक विद्युत लोड होने के कारण अक्सर विद्युत कटौती का सामना आम जनता को करना पड़ता था। चकरपुर के उपभोक्ताओं को अब सीधा लोहियाहेड से विद्युत आपूर्ति होगी।