दूसरे नवरात्र पर भक्तों ने मां नयना देवी मंदिर में की पूजा
नैनीताल। शारदीय नवरात्रों के दूसरे दिन नगर के नयना देवी मंदिर सहित नगर के सभी मंदिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना की गई। मंदिर के मुख्य पुजारी बसंत बल्लभ पांडे ने कहा कि शारदीय नवरात्रों के दूसरे दिन भी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गई। अष्टमी और नवमी को हवन व कन्या पूजन किया जाएगा। मां नयना देवी को मां नंदा देवी का प्रतिरूप माना जाता है। साथ ही इसे सती व प्रथम शैल पुत्री नवदुर्गा के रूप में भी मान्यता प्राप्त है। शारदीय नवरात्रों में दूर-दूर से लोग नयना देवी की विशेष पूजा करने के लिए मंदिर में पहुचते है। इसके अलावा ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी, शनि देव मंदिर हनुमानगढ़ी, चीना बाबा मंदिर आदि स्थानों में श्रद्घालुओं की भीड़ रही।