पुण्य तिथि पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी इस दिन को ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाती है। डॉ. मुखर्जी एक देशभक्त और स्वाभिमानी राष्ट्रवादी थे और उन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था।
बद्रीनाथ मार्ग स्थित भाजपा नगर मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शिक्षाविद और चिन्तक होने के साथ ही भारतीय जनसंघ के संस्थापक भी थे, जिन्हें आज भी एक प्रखर राष्ट्रवादी और देशभक्त के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने अपने ज्ञान और विचारों से तथा तात्कालिक परिदृश्य की ज्वलंत परिस्थितियों का इतना सटीक विश्लेषण किया कि समाज के हर वर्ग और तबके के बुद्धिजीवियों को उनका कायल होना पड़ा। इतिहास में उनकी छवि एक कर्मठ और जुझारू व्यक्तित्व वाले ऐसे इंसान की है जो अपनी मृत्यु के इतने वर्षों बाद भी अनेक भारतवासियों के आदर्श और पथप्रदर्शक हैं। उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मनाकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, नामित पार्षद पंकज भाटिया, मानेश्वरी बिष्ट, पूनम थपलियाल, अर्चना शर्मा, कुलदीप रावत, संजय पंथवाल, राकेश मित्तल, रामकुमार अग्रवाल, रजनीश चौधरी, सुरेश शर्मा, कमल थापा आदि मौजूद रहे।