दूसरे दिन भी काला फीता बांध लैब टैक्निशियनों ने विरोध जताया

Spread the love

बागेश्वर। बागेश्वर में उत्तराखंड मेडिकल लैब टैक्निशियन ऐसोसिएशन अपनी लंबित सात सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होने पर गुस्सा जताया है। मंगलवार को जिला चिकित्सालय में कार्यरत लैब टैक्निशियनों ने दूसरे दिन काला फीता बांधकर विरोध जताया। जिले के सभी सीएचसी के कर्मचारी आंदोलन में शामिल रहे।
जिला सचिव देवेंद्र दोसाद ने कहा कि यह एक चरणबद्घ आंदोलन है। जिसका प्रथम चरण चल रहा है। यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहा कि लैब टैक्निशियन कैडर का पुनर्गठन और सेवानियमावली नहीं बन सकी है। समकक्ष पैरामेडिकल संवर्ग की तरह वेतनमान उच्चीकरण और जोखिम भत्ता भी नहीं मिल रहा है। एमएसीपी का लाभ, वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता, वाहन भत्ता आदि मांगें आज तक भी पूरी नहीं हो सकी हैं। इस दौरान पुष्पा बिष्ट, आशुतोष धपोला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *