नवरात्रि के दूसरे दिन श्रद्घालुओं ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी
अल्मोड़ा। चौखुटिया में चौत्र नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्घालुओं ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। प्रात: काल से ब्रत लेकर श्रद्घालु मंदिरों में पूजा पाठ कीर्तन भजन के लिए पहुंचने शुरू हो गए। क्षेत्र के अगनेरी, लक्ष्मेश्वर ,भगवती मंदिर भगोती ,घोडखाडेश्वर, मां काली मंदिर फाली, मज्यूर नैथना देवी सभी मंदिरों में श्रद्घालुओं का प्रात: काल से आना जाना लगा रहा।
प्रसिद्घ मां अगनेरी मंदिर में मेला समिति व मंदिर समिति के तत्वावधान में 9 अप्रैल को चौत्राष्टमी मुख्य मेले तक प्रात: दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ शाम की गंगा आरती का कार्यक्रम जारी है स्थानीय ग्रामीण, श्रद्घालु गंगा आरती में भाग ले रहे हैं वहीं नवरात्रों में इस मंदिर में दूर-दूर से भक्तजन पहुंच कर पूजा पाठ कर रहे हैं मंदिर के मुख्य पुजारी केवलानंद जोशी ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में कोविड-19 के चलते नवरात्रों में पूजा पाठ के साथ मेला आयोजन नहीं हो पाया था इस वर्ष दूर-दूर से पूजा पाठ के लिए भक्तजन यहां पहुंच रहे हैं।