आक्रोश का तीसरा दिन, खननकारियों का फूंका पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पिछले दो दिन के धरना प्रदर्शन के बाद आज झण्डा चौक कोटद्वार में हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा खननकारियों का पुतला दहन किया गया और संकल्प लिया गया कि जब तक कोटद्वार की नदियों से खनन बन्द नही होगा, हिन्दु युवा वाहिनी चैन से नही बैठेगी और इस आन्दोलन को जनआन्दोलन बनाया जायेगा खनन के नाम पर जन विरोधी कार्य नही होने दिया जायेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बजरंगी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन व प्रशासन सर्वप्रथम कोटद्वार की नदियों में खोदे गये झीलनुमा गड्ढों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाये एवं जिन-2 खननकारियों के पट्टे में डूबने से मवेशियों व लोगों की मृत्यू हुई है उन पर तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जाये।
साथ ही कहा कि प्रशासन जिस प्रकार से खनन कारियों के आगे नतमस्तक है उससे प्रतीत होता है कि प्रशासन की इनके साथ मिली भगत है यदि ऐसा नही होता तो खुले आम मानकों के विरूद्ध खनन हो ही नही सकता था। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष चेतन जोशी , जिला मंत्री सूरज सिंह , जिला मंत्री संजय सिंह, नगर अध्यक्ष पंकज नेगी , नगर मंत्री प्रवेश कुमार , प्रकाश सैनी , दिनेश थापा , कोमल राणा , सुमन सिंह सुमित कुमार , धीरेन्द्र सिंह रावत, भूपेन्द्र सिंह , आशुतोष बौठियाल , दीपक थापा , जिला प्रभारी राजा राम रावत आदि उपस्थित रहे।