मंगलवार को 203 अभ्यर्थियों ने पास की शारीरिक दक्षता परीक्षा
प्रदेश में पुलिस/पीएसी एवं फायरमैन के आरक्षी के 1521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश में पुलिस/पीएसी एवं फायरमैन के आरक्षी के 1521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के 20 केंद्रों में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। मंगलवार को पौड़ी जिले के रांसी स्टेडियम में हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में 400 में से कुल 279 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें से 203 ने परीक्षा पास की।
15 मई से शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रत्येक दिन लगभग 400 अभ्यर्थियों के शामिल होने की व्यवस्था की गई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल से कुल 12,356 महिला/पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के तीसरे दिन मंगलवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा में 400 में से कुल 279 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 203 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे, 75 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल रहे। एक पुरुष अभ्यर्थी के दंड बैठक के बाद पैर में मोच आ गई। चिकित्सक द्वारा अभ्यर्थी को रेस्ट दिया गया, जिस कारण अभ्यर्थी अन्य इवेन्ट (दौड़) में प्रतिभाग नहीं कर सका।