वैक्सीनेशन को लेकर सरकार जनता को कर रही गुमराह

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कोविड वैक्सीनेशन में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। वैक्सीन न होने के कारण वर्तमान में अधिकांश टीकाकरण कंद्रों में ताले लटके हुए है। लोग वैक्सीन लगाने के लिए इधर-उधर भटक कर रहे है। सरकार मात्र खोखले दावे करने तक ही सीमित है। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री हरीश धामी से वैक्सीन केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है।
पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जसवीर राणा ने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण कई टीकाकरण केन्द्र बंद पड़े हैं। जिस कारण आम जनता वैक्सीन लगाने के लिए दर-दर भटक रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्याप्त वैक्सीन होने का दावा कर रही है, लेकिन धरातल पर स्थिति ठीक इसके विपरीत है। सरकार के दावे और जमीनी हकीकत में जमीन आसमान का अंतर है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वैक्सीनेशन में पूरी तरह से फेल है। वैक्सीन को लेकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, प्रदेश कांग्रेस सचिव नवीन पयाल, कांग्रेस सेवादल महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट, विनोद रावत, बीरेन्द्र रावत, महेश नेगी, अतुल नेगी, श्रीधर वेदवाल, प्रताप सिंह टम्टा, दिनेश शर्मा, भारत रावत, महेश शाह, बृजेंद्र नेगी, रजनीश रावत, आशुतोष कंडवाल, इरशाद सलमानी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *