बच्ची को सीएचसी ढकोली में कराया गया भर्ती, पुलिस जांच में देरी
चंडीगढ़-जीरकपुर , ढकोली के गुरु नानक नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। श्मशान घाट के पास एक खाली प्लॉट में साड़ी के कपड़े में लिपटी एक नवजात बच्ची मिली। दोपहर करीब 3:15 बजे पास की किराना दुकान चलाने वाले नरेश फौजी ने बच्ची को देखा और तुरंत आशा वर्कर रणजीत कौर को सूचित किया। रणजीत कौर अन्य महिलाओं—रवनीत कौर, अनुराधा वसीम और नेहा त्यागी के साथ मौके पर पहुंचीं और बच्ची को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।महिलाओं ने नवजात को दूध पिलाया और पुलिस को सूचना दी, लेकिन शाम 4:30 बजे तक कोई भी पुलिसकर्मी जांच के लिए नहीं पहुंचा। वहीं, स्थानीय लोग क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्ची को फेंकने वाले की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और समाज की संवेदनाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।