अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के साथ अभियुक्तों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी है। ताजा मामला धौलछीना क्षेत्र का है जहाँ पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति भगवत सिंह की ग्राम तल्ली नाली स्थित चाय की दुकान से एक प्लास्टिक के केन में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्घ थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। यहाँ पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल विजय चन्द्र और प्रेम कुमार शामिल रहे।
–स्कवर से दो कट्टों शराब बरामद–
वहीं एक अन्य मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा-लमगड़ा मुख्य सड़क पर चौखुडिया को जाने वाली कच्ची सड़क में बने स्कवर से दो प्लास्टिक के कट्टों से चार पेटियों में कुल 40 बोतल देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का व 08 अद्घे अंग्रेजी शराब मैकडवेल रम बरामद होने पर थाना लमगड़ा में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्घ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीत की गई है। अज्ञात अभियुक्त की तलाश की जा रही है।