उत्तरकाशी()। मोरी में पुलिस ने 273 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वाहन को मौके पर सीज कर दिया गया। विगत 10 दिनों के अन्दर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 4 मामलों में करीब 5.5 लाख रुपये कीमत की 2.5 किग्रा से अधिक चरस बरामद की गयी है, जिसमें 4 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि एवं नशामुक्त अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है। पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेन्द्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम द्वारा गत मंगलवार की रात्रि को पुरोला रोड़ तहसील तिराह के पास चेकिंग के दौरान चैनू लाल पुत्र सूनु लाल निवासी ग्राम धारा, जखोल थाना मोरी को अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। वाहन से 273 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। पुलिस टीम में मोहन कठैत थानाध्यक्ष मोरी, नितेश बिजल्वाण, अरविन्द असवाल, गणेश राणा आदि थे।