संगोष्ठी में डेढ़ दर्जन प्रस्ताव पारित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड निर्माण फाउंडेशन व उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन राष्ट्रीय मोर्चा के तत्वाधान में राज्य आंदोलनकारी और यूकेडी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शक्ति शैल का कपरवाण के जन्म दिवस पर शनिवार को विकास नीति कण्वाश्रम से केदारखंड तक विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि डॉ. कपरवाण एक संघर्षशील, प्रगतिशील, ईमानदार, साफ छवि के नेता हैं और वर्तमान में प्रदेश की विषम परिस्थितियों में उत्तराखंड को उनकी जरूरत है।
नजीबाबाद रोड डिफेंस कॉलोनी में सरस्वती सदन में आयोजित संगोष्ठी में भू-कानून, चकबंदी को लागू करना, उत्तराखंड में धारा 371 व मूल निवास 1950 को लागू करना, पहाड़ों के लिए पृथक विकास योजनाओं का निर्माण करना, उत्तराखंड के प्राचीन मठ मंदिरों को विकसित करना, गढ़वाली कुमाऊनी भाषा का विकास करना, कण्व आश्रम को राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना, कालागढ़-कोटद्वार-चिल्लर खाल-लालढांग मार्ग को नेशनल हाईवे बनाना, पहाड़ों से पलायन को रोकने के लिए आईटी पार्क और मझले उद्योगों को पहाड़ों में स्थापित करना, उत्तराखंड को भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बनाने के लिए सशक्त लोकायुक्त का गठन करना, जल-जंगल-जमीन पर जनता के अधिकारों को सुनिश्चित करना, जल विद्युत योजना में उत्तराखंड को 50 प्रतिशत हिस्सा देने सहित डेढ़ दर्जन प्रस्ताव पारित किये गये। कार्यक्रम के संयोजक पार्षद प्रवेंद्र सिंह रावत, कैप्टन गोविन्द सिंह रावत, प्रकाश चन्द्र कोठारी, सुरेन्द्र लाल आर्य, योगम्बर सिंह रावत, प्रवेश चंद्र नवानी, गोविंद सिंह रावत, पीएल खंतवाल, चक्रधर कंडवाल, हर्षिता चमोला, पातीराम ध्यानी, महेंद्र पाल सिंह रावत, विजयपाल सिंह रावत, सुनील बहुखंडी, बसंती रावत आदि मौजूद थे।