महिला के साथ मारपीट, लूट और दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में एक गिरफ्तार
रुद्रपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 अक्टूबर की रात उसकी मां घर के बरामदे में सो रही थी। इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति घर से उसकी मां को जबरदस्ती उठाकर घर के पीटे ले गया। जहां उसने मां के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से उनका गला दबाया और दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। आरोपी उसकी मां के गले एवं कान, नाक में पहने सोने के जेवरात ले गया। आरोपी बेहोशी की हालत में मां को छोड़ कर चला गया। जब वह रात्रि करीब 11 बजे बाथरुम जाने के लिए उठी, तो देखा कि मां चारपाई में नही थी। इसके बाद उसने घर के आसपास देखा तो उसकी मां घर के पीटे खेत में बेहोश के हालत में पड़ी हुई थी। उसने परिजनों की मदद से मां को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में गौहर पटिया निवासी हाकम सिंह के खिलाफ धारा 323, 376, 392 एवं 511 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली । आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया।