सट्टे की खाई बाड़ी करता हुआ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जुआ अधिनियम मेें मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताा कि पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत देखरेख शान्ति, कानून व्यवस्था संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिंग के दौरान सीताराम पुत्र शेर सिंह निवासी इंद्रानगर, आमपड़ाव, कोटद्वार को 24,00.00 रूपये व 01 सट्टा डायरी के साथ सट्टा लगाते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध आईपीसी की धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालो के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी चरण सिंह, धनपाल सिंह शामिल थे।