सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश जदली ने रविवार को कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दर्ज करवाई थी। उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया पर वायरल हुये वीडियो में नदीम अहमद नाम के व्यक्ति ने अरबाज पुत्र इलियास व उसकी माता मुन्नी पर लकड़ी पड़ाव में प्रतिदिन गौमांस बेचने का आरोप लगाया है। यह वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वीडियो की जांच की गयी तो पाया कि नदीम अहमद व अरबाज अहमद आपस में रिश्तेदार हैं। शनिवार रात दोनों के बीच शराब पीकर झगड़ा हुआ था, जिस कारण रंजिशन नदीम अहमद ने झूठे आरोप लगाकर यह वीडियो वायरल किया । बताया कि उपरोक्त प्रकरण में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी ने त्वरित कार्यवाही करने व अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण, व प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त नदीम अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी लकड़ी पड़ाव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस पर वायरल वीडियो से क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने,शत्रुता व दंगे भड़काने के आरोप में वादी की तहरीर के आधार पर मुअसं.243/21 धारा 153ए/295ए505 भादवि बनाम नदीम अहमद पंजीकृत किया गया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पूर्व में भी गौकशी के अपराध मे 6 व्यक्तियों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही भी की गयी थी। कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की भावना पैदा करने वाले वीडियो को वायरल करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार,कुलदीप पंवार, आकश मीणा, चरण सिंह थे।