नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला गिरफ्तार
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र से बहला-फुसलाकर एक नाबालिग को भगा ले जाने वाले दूसरे समुदाय के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया है। नाबालिग के बयान के बाद पुलिस ने मुकदमे में आरोपी के खिलाफ पक्सो की धारा बढ़ा दी है। नाबालिग की बरामद्गी के लिए कुछ दिन पूर्व विधायक शिव अरोरा ने भी एसएसपी से मुलाकात की थी। पुलिस टीम को एसएसपी ने पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है। गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आदर्श कलोनी घासमंडी निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। इसमें कहा था कि गांधी कलोनी निवासी फैसल उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सात पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों को जांच में पता चला कि फैसल की मां शम्मो, जीजा गुलवेज, मौसा शौकत और दोस्त शारिक भी नाबालिग को भगाने में शामिल हैं। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर फैसल की खोजबीन और तेज कर दी। इधर, सर्विलांस की मदद से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले। इसके आधार पर पुलिस ने बुधवार को रामपुर क्षेत्र से आरोपी फैसल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया।