पिथौरागढ़। महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने व परिवार को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 12 अगस्त को शंखधुरा निवासी केदार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि दीपक नामक युवक उनकी पत्नी को फोन, फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार धमकाया रहा था। युवक के डराने व धमकाने के बाद उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद भी युवक परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दीपक के खिलाफ धारा 108/351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पांखू के मसूरिया निवासी दीपक सिंह को नाचनी रोड़ के पास से गिरफ्तार किया। युवक को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष अनिल आर्या, बलवंत, विरेंद्र गैड़ा, प्रेम बंग्याल शामिल रहे।