चिकन शॉप में शराब बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने चिकन शॉप में अवैध शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ल्वाली बाजार में एक चिकन शॉप में अवैध शराब का कारोबार किया करता है।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी के ल्वाली कस्बा निवासी विपिन कुमार को 42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया कि वह बाजार में चिकन शॉप चलाता है। जिसमें वह अवैध शराब की बिक्री करता पाया गया। वह क्षेत्र में शराब की तस्करी भी करता है। पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान आरोपी से शराब की खेप बरामद की। शराब तस्कार पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि देवभूमि को नशा मुक्त करने को लेकर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। कहा कि जनपद में अवैध गतिविधियों में लिप्त पाये जाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है। टीम में एसआई हेमकान्त सेमवाल, बचन सिंह राणा, सिपाही दिनेश नेगी, मनोज कुमार, सुरेश शाह शामिल रहे।