बुजुर्ग से मोबाइल छीनने वाला गिरफ्तार
दोस्त को कॉल करने के लिए बुजुर्ग से लिया था मोबाइल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर में एक बुजुर्ग से मोबाइल छीनकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल भी बरामद हुआ है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि ग्राम सहज मल्ला डाडामंडी निवासी कृपा राम बड़थ्वाल की ओर से 25 जून को कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि जौनपुर के समीप एक युवक ने उनसे अपने मित्र को कॉल करने के लिए मोबाइल मांग था। जब उन्होंने युवक को मोबाइल दिया तो वह उसे लेकर फरार हो गया। बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही थी। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त युवक सिम्मलचौड़ के समीप घूम रहा है। बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान मानपुर निवासी गौरव बेबनी के रूप में हुई है। आरोपी से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।