अमीन की जेब से पैसे चोरी करने वाला गिरफ्तार
बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में हुई थी घटना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में तहसील के संग्रह अमीन की जेब से पचास हजार रुपये चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 38 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
बुधवार को तहसील में संग्रह अमीन भुवन चंद्र कंडवाल अपने अनुसेवक दीपक प्रकाश के साथ राजस्व वसूली से एकत्र पचास हजार की धनराशि बैंक में जमा करने के लिए गए थे। धनराशि एकत्रीकरण काउंटर पर लंबी लाइन होने के कारण दीपक प्रकाश लाइन में लग गए, जबकि भुवन चालान तैयार करने में लगे हुए थे। जैसे ही दीपक प्रकाश ने काउंटर में धनराशि जमा करने को जेब में हाथ डाला, जेब से नकदी गायब थी। तत्काल कोतवाली पहुंचे संग्रह अमीन भुवन चंद्र कंडवाल व उनके अनुसेवक दीपक प्रकाश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति जेब से पैसे निकालता हुआ नजर आया। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति कौड़िया चैक पोस्ट के समीप घूम रहा है। बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित को कोतवाली ले आई। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर मोहल्ला कलालान थाना नगीना निवासी नफीस अहमद के रूप में हुई है।