चौखुटिया में 10 पेटी अवैध शराब संग एक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। आगामी विधानसभा में मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करी करने वालों की पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है। चौखुटिया पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 62 हजार रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ड़ मंजूनाथ टीसी ने आगामी चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने व अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सभी थाना और चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये है। इसी क्रम में चौखुटिया पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र में यातातात चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान जाजली के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 01 बी 5563 के चालक बृजलाल वर्मा निवासी ग्राम भटोली मासी के कब्जे से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके पर पुलिस ने शराब के सील कर आरोपी के खिलाफ आबकारी और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।