12 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग : कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 12 पेटी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। बीते बुधवार की देर शाम को सोनप्रयाग में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। इस दौरान कार से 12 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ जयवीर सिंह, निवासी ललूड़ी तहसील जखोली को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली सोनप्रयाग में आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। वहीं कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई ललित मोहन भट्ट, एडिशनल एसआई कृष्ण कुमार शर्मा, अतुल लिंगवाल शामिल थे। (एजेंसी)