13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की जमाखोरी करने वाललों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस ने रविवार रात चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, थानाध्यक्ष सतेंद्र भंडारी के नेतृत्व में थलीसैण पुलिस रविवार रात को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बैजरो पुल के पास से एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में जाते हुए देखा, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 13 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की पहचान धीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मेलधार, तहसील व थाना थलीसैण, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।