चम्पावत। टनकपुर पुलिस ने 13 पेटी देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अपरेशन क्रेकडाउन के तहत पुलिस ने ये कार्रवाई की है। गुरुवार को नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एफसीआई तिराहे के पास से नायकगोठ निवासी सन्नी सयाल पुत्र सुदेश सयाल के पास से तेरह पेटी देसी शराब बरामद की गई। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पकड़े गए माल को जब्त कर लिया गया है। पुलिस टीम में ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी दिलबर सिंह भंडारी, विक्रम बिष्ट, मोहित वर्मा आदि रहे।