17 पेटी अवैध शराब के साथ एक को दबोचा
चम्पावत। लोहाघाट थाना पुलिस ने 17 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस की रुटीन चेकिंग के दौरान कोलीढेक पुल के पास राकेश सिंह निवासी टाक, कर्णकरायत लोहाघाट के कब्जे से 17 पेटी अवैध शराब बरामद की। एसओ ने बताया कि आरोपी ने होली के पर्व को देखते हुए सस्ते दामों में शराब खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने के लिए स्टोर की थी। एसओ ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए नगर में तमाम जगहों पर पुलिस की नजर बनी हुई है। पुलिस टीम में एसआई गोविंद सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बोहरा, मदन नाथ, प्रकाश राणा रहे।