चमोली : पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया शुक्रवार देर रात थाना पोखरी पुलिस ने मोहनखाल रोड पर गुनियाला के पास चेकिंग के दौरान एक से व्यक्ति से 23 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस टीम ने अवैध शराब ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम ताजबर सिंह है। जबकि दूसरी ओर थराली पुलिस ने देवाल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम ललित विश्वकर्मा है और वह हैदराबाद का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)