4 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिले की पुलिस अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। धुमाकोट पुलिस ने 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने, अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में बुधवार को थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान दौलतराम पुत्र स्व0 मंगतराम ध्यानी, निवासी ग्राम भौंनडांडा, थाना व तहसील सल्ट, जनपद अल्मोड़ा को 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाना धुमाकोट में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने लोगों से नशा मुक्त जिला बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से ही जिले को नशा मुक्त किया जा सकता है। कोई भी अभियान बिना जनता के सहयोग के सफल नहीं हो सकता है। पुलिस टीम में कांस्टेबल संदीप सजवाल, गणेश आदि शामिल थे।