श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने शुक्रवार को 6.35 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली श्रीनगर पुलिस और सीआईयू श्रीनगर टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान बुघानी रोड से बीस वर्षीय मंयक रौथाण निवासी डुंगरीपंथ श्रीनगर को 6.35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि युवक को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक भावना भट्ट, संदीप चौहान, जयप्रकाश, मनोज, दिनेश चौहान, संजय कुमार, मुकेश आर्य, हरदयाल सिंह सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)