7.10 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सीआईयू व कोटद्वार पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान आरोपी सतेन्द्र सिंह रावत (26 वर्ष) निवासी मानपुर, थाना कोटद्वार को 7.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार के आस-पास युवाओं को अधिक दाम पर बेचने का काम करता है। प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।