रुद्रपुर(। गोवंश संरक्षण स्क्वायड ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सिरौली इलाके में छापेमारी कर 80 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को स्क्वायड के उपनिरीक्षक पंकज बेलवाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि इंदिरा नगर, सिरौली क्षेत्र में एक व्यक्ति प्रतिबंधित मांस की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम मो. फैजान पुत्र असलम, निवासी ग्राम सरहेनी तुरकनिया, अमरिया, पीलीभीत बताया। वहीं फरार आरोपी का नाम मो. कैफ उर्फ राजू पुत्र यासीन बताया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।