9 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत लैंसडौन पुलिस ने चेकिंग के दौरान 9 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में लैंसडौन पुलिस द्वारा बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान भिरगु प्रसाद (उम्र 55 वर्ष) पुत्र स्व0 मंगतराम निवासी ग्राम इसोटी, पोस्ट-इडाखाल, पट्टी-मवालस्यू, तहसील चौबट्टाखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल को 9 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ वेलकम गेट लैंसडौन के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना लैंसडौन में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने नशा मुक्त जनपद बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो वह पुलिस को तत्काल सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। पुलिस टीम में एसएसआई रियाज अहमद, कांस्टेबल संपूर्ण सिंह, धर्म सिंह, आदित्य गिरी आदि शामिल थे।
अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल : जिले की पुलिस अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी नशे की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को दो पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि आवास विकास जाने वाले मार्ग के पास पुलिस चेकिंग के दौरान बडियारगढ़ रिगोली निवासी राजेंद्र सिंह (42) से दो पेटी अवैध शराब बरामद की। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई अजय कुमार, आरक्षी कमल रावत, संजय कुमार शामिल रहे। (एजेंसी)