931 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
बागेश्वर। जिले को नशामुक्त करने के अभियान में कपकोट थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को एक और सफलता मिली है। उन्होंने लीमा निवासी एक युवक को 931 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। खाईबगड़ के पास आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। कानूनी कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद न्यायिक हिरासत में उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पुलिस व एसओजी की टीम क्षेत्र में रविवार की शाम गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा खाईबगड़ नये पुल के पास रोड पर से आरोपी 35 वर्षीय उमेश कुमार निवासी लीमा के कब्जे से 931 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 08ध्20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी को भी तस्करी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से भी भांग की खेती नहीं करने की अपील की है।