नई टिहरी : टिहरी पुलिस और सीआईयू की टीम ने अवैध स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी से 215 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है। आरोपी स्मैक को मुजफ्फरनगर से लाकर गढ़वाल में बेचने के फिराक से लाया था। बरामद की गई स्मैक की कीमत 63 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने टीम को 30 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता करते हुए घटना का खुलासा किया। कहा कि मुनिकीरेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय, किशन देवरानी, कुलदीप, सुनील सैनी, सीआईयू के प्रभारी ओमकांत भूषण, उप निरीक्षक राजेंद्र रावत, सुंदर लाल, विकास सैनी, अशोक कुमार, नजाकत आदि ने बुधवार सुबह 8.30 बजे चेकिंग अभियान के दौरान मुनिकीरेती क्षेत्र से 35 वर्षीय सुंदर पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी कस्बा रामराज थाना बहसूमा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, हाल निवास इंदिरा नगर ऋषिकेश से 215 ग्राम स्मैक बरामद किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मुजफ्फरनगर से स्मैक को खरीदकर लगाया था। जिसको वह गढ़वाल के अलग-अलग क्षेत्रों में बेचने की फिराक में था। एसएसपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। कहा कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत बाजार में 63 लाख रुपये आंकी गई है। कहा कि नशे के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कहा कि जिले में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई में अब तक की यह सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। कहा कि स्मैक,चरस से लेकर अन्य नशे का कारोबार को करने वालों की चेन तोड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। कहा कि पांच माह में 22 मुकदमें दर्ज कर 38 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को नशा तस्करों की जानकारी मिलती है, तो वह पुलिस को अवगत कराएं। जिसकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी। इस मौके पर सीओ ओशिन जोशी, एलआईयू निरीक्षक शैलेंद्र राणा, परवेंद्र रावत, अनिरुद्ध मैठाणी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)