नई टिहरी : 5 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्य के लिए प्रयुक्त स्कूटी को पुलिस ने सीज किया है। बुधवार शाम को चंबा थाना के अंतर्गत कुमाल्डा चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने कुमाल्डा से आगे लाल पुल के पास चेकिंग अभियान के दौरान जब एक स्कूटी को रोका तो उसका चालक दर्शन सिंह पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम सिल्ला पट्टी सकलाना टिहरी घबरा कर भागने लगा। पुलिस ने उसके कब्जे से 2 पेटी अंग्रेजी शराब और 3 पेटी बीयर बरामद की। जिसकी बाजार में कीमत 28 हजार रुपये से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल संजय बलूनी, अंकुर शामिल रहे। (एजेंसी)