नई टिहरी : रेगुलर चेकिंग अभियान के दौरान चंबा थाना पुलिस पुलिस ने 407 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी के लिए उपयोग में लाई जा रही दोपहिया वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है। थानाध्यक्ष दिलवर नेगी ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक दोपहिया वाहन पर सवार होकर जा रहा था। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 407 ग्राम चरस बरामद हुआ। चरस तस्करी करने के आरोप में ग्राम बटखेम निवासी सूर्यकांत बेलवाल को मौके से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। (एजेंसी)