अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जिले में नशा तस्करों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ, एसओजी टीम को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धौलकड़िया तिराहा मोरनौला पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त हीरा बल्लभ मेलकानी को 966 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना लमगड़ा में धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त हीरा बल्लभ मेलकानी (48 वर्ष) निवासी ग्राम बेड़चूला, मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के पास से बरामद 966 ग्राम अवैध चरस की कीमत 1.93 लाख रुपये आंकी गई है। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राहुल राठी, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल देवराज सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार और कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह मेहता शामिल रहे।