अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
चमोली। जोशीमठ पुलिस ने मुखबिर द्वारा प्राप्त जानकारी से जोशीमठ नगर से 5 किमी आगे झलडकुला नामक स्थान में अंग्रेजी शराब के 52 पव्वे अवैध रूप से विक्रय के लिए ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल राकेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि जोशीमठ के सेलंग निवासी सुभाष को पुलिस ने अवैध रूप से शराब को विक्रय हेतु ले जाते हुए पकड़ा है। बताया कि आरोपी को जिस टीम ने पकड़ा उसमें हेड कां़ सतीश रावत, सिपाही अरुण गैराला और होम गार्ड आशीष कुमार शामिल रहे।