चमोली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शराब की तस्करी के मामले में तेजी सामने आ रहें हैं। पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चैकिंग बढ़ा दी है। और बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी भी जा रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया मंगलवार को देर सांय भट्टनगर गौचर मार्ग पर चैकिंग के दौरान एक कार से 5 पेटी शराब और एक पेटी बियर पकड़ी गयी। वाहन से शराब ले जाते कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया इससे पहले 6 जुलाई को नन्दानगर बांजबगड रोड पर 96 पव्वे शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 6 जुलाई को ही आर्मी टी सी पी से औली की ओर जाते चैकिंग के दौरान एक बोलते वाहन से 31 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी। (एजेंसी)