साढ़े चार सौ ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : श्रीनगर पुलिस ने 450 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चैकिंग अभियान में देहलचौरी रोड पर युवक को अवैध चरस व बाइक सहित गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली परिसर में पत्रकारों से बातचीत में सीओ श्रीनगर एसडी नौटियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देहलचौरी रोड से नीरज सिंह को 450 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी कीमत 50 हजार से ऊपर है। उन्होंने बताया कि आरोपी बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का कार्य करता है। पूछताछ में उसने बताया कि वह चरस को छोटी-छोटी मात्रा में स्थानीय युवाओं को ऊंचे दाम पर बेचता है और वर्तमान में बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का कार्य करता है। मीटर रीडिंग के दौरान वह गांव में चरस पीने वाले स्थानीय युवाओं के संपर्क में रहता है। मीटर रीडिंग कार्य करने के दौरान ही वह चरस बेचने का कार्य गांव-गांव जाकर करता है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैथवाल, आनंद प्रकाश, संजय कुमार, बृजमोहन भट्ट शामिल रहे।