नई टिहरी : थाना चम्बा एवं थत्यूड़ पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने एक ड्रग तस्कर लगभग 2.6 लाख रुपये की 1 किलो 300 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार टिहरी में एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में उत्तराखंड सरकार के ड्रग फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत नियमित कार्यवाहियां की जा रही हैं। जिसके तहत कोतवाली चम्बा व थत्यूड़ पुलिस ने संयुक्त रुप से एक ड्रग तस्कर परमजीत सिंह उर्फ दिगम्बर (33) पुत्र ध्यान सिंह निवासी ग्राम मरोड़ थाना थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल को 1 किलो 300 ग्राम अवैध चरस के साथ चम्बा कद्दूखाल-मंसूरी मोटर मार्ग से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना चंबा में एनडीपीएस की सुसंग धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपी को आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है। आरोपी की निशानदेही पर अन्य स्थानीय ड्रग पैडलरों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। मामले में एसएसपी आयुष अग्रवाल ने युवाओं से अपील की है कि लालच के चक्कर में नशे के कारोबार में युवा न पड़ें। आरोपी को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों में एसआई सुनील कुमार, एसआई नवन किशोर गुप्ता, सुनील, संतोश व सुबोध आदि शामिल रहे। (एजेंसी)